Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए ये आतंकी लश्कर- ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और टीआरएफ के सदस्य थे।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मारे गए एक आतंकी की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है। वह अनंतनाग के हसनपोरा में एचसी अली मोहम्मद की हालिया हत्या में भी शामिल था।
बता दें कि, जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहा सेना का अभियान जारी है। हाल ही में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त करने के बाद अब तक 439 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं।
इस समयावधि में केंद्र शासित प्रदेश में 541 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गई। बता दें कि, बीते तीन फरवरी को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोर जिले में पुलिस और सेना ने लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे।