Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir Encounter : घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्तानी आतंकी हुआ ढेर, मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद

Jammu-Kashmir Encounter : घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्तानी आतंकी हुआ ढेर, मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद

By Abhimanyu 
Updated Date

Jammu-Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Jammu and Kashmir’s Kupwara district) में सुरक्षाबलों ने रविवार को एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी (Terrorist) को मार गिराया। विश्वसनीय सूत्रों से घुसपैठ का इनपुट मिलने पर तंगधार सेक्टर के दखें-अमरोही इलाके में स्थानीय पुलिस और सेना द्वारा एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी मारा गया।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, एक दशहतगर्द के घिरे होने की सूचना

सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक तलाशी अभियान (Search operation) के दौरान, घुसपैठ (Intrusion) करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों (Terrorists) की हरकत देखी गई। संयुक्त दल ने उन्हें चुनौती दी, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया। जबकि घनी झाड़ियों और ऊबड़-खाबड़ इलाके का फायदा उठाकर दो से तीन अन्य आतंकवादी (Terrorists)  नियंत्रण रेखा के पाकिस्तान (Pakistani) की ओर वापस भाग निकले।

मुठभेड़ वाले स्थान से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं और बरामद सामान से यह माना जा रहा है कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था। जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में एक एके राइफल, एक एके मैगजीन, 15 एके राउंड, पांच 9 मिमी पिस्तौल, एक 15 मिमी पिस्तौल, आठ पिस्तौल मैगजीन और 9 मिमी पिस्तौल की 32 गोलियां शामिल हैं।

Advertisement