नई दिल्ली: दिग्गज एक्ट्रेस श्री देवी की लाड़ली जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अकसर फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो साझा करती नजर आ जाती हैं। जाह्नवी कपूर डांस की कई कलाओं में पारंगत हैं। क्लासिकल से लेकर वह बॉलीवुड स्टाइल और बेली डांसिंग भी सिख चुकी हैं।
पढ़ें :- दिल्ली में 'बेहतरीन' छोले भटूरे की तलाश में निकली भूमि पेडनेकर
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में जाह्नवी कपूर व्हाइट आउटफिट पहनकर जबरदस्त अंदाज में बेली डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में जाह्नवी कपूर करीना कपूर के गाने ‘सन सना ना सन’ पर डांस कर रही हैं।
जाह्नवी के इस डांस वीडियो को देख फैन्स के भी होश उड़ गए हैं। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बेली डांस के सेशन को मिल कर रही हूं।” एक्ट्रेस का यह वीडियो फैन्स को इतना पसंद आ रहा है कि चंद ही मिनटों में इसे साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।