Janmashtami 2022: भारत में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही देशभर के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की भीड़ लगी है। हमेशा की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाया जाएगा। हालांकि कई जगहों पर जन्माष्टमी का पावन त्योहार कल यानी गुरुवार को ही मनाया गया।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
जन्माष्टमी हिन्दूओं के लिए बड़ा ही पावन पर्व माना जाता है। इसको लेकर देश भर के कई हिस्सो में जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। मथुरा, वृन्दावन, द्वारिकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादों के महीने में अष्टमी तिथि के आधी रात और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस कारण से हर साल भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव रात्रि में मनाई जाती है। अष्टमी तिथि 18 अगस्त को शाम के 09 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है जो 19 अगस्त की रात 10 बजकर 59 मिनट पर खत्म हो जाएगी।