Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Janmashtami Special: कॉमेडी क्वीन ने बेटे को बनाया कृष्णा, क्यूट वीडियो देख फैन्स को आया प्यार

Janmashtami Special: कॉमेडी क्वीन ने बेटे को बनाया कृष्णा, क्यूट वीडियो देख फैन्स को आया प्यार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Janmashtami Special: कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया (Lakshya Singh Limbachiyaa) का सुपर क्यूट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) के पति हर्ष लिंबाचिया बेटे लक्ष्य (गोला) को खिलाते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- 09 जनवरी 2025 का राशिफलः नई योजनाओं पर काम शुरू करने का है सही समय...जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?

आपको बता दें, वीडियो में भारती का बेटा बाल कृष्ण (Bal Krishna) वाले लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में भारती (Bharti Singh) ने लिखा- शुक्रिया प्रभु, हर चीज के लिए शुक्रिया।

भारती (Bharti Singh) ने अपने बेटे के माथे पर एक लाल और सुनहरी पट्टी बांधी है जिसके सहारे उसके सिर पर एक मोर पंख लगाया गया है।

भारती सिंह ने शेयर किया कृष्णा का वीडियो 

पीले कपड़ों में लक्ष्य बहुत क्यूट लग रहा है। कुछ ही देर में वीडियो पर लाखों लाइक्स आ गए। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘लगन तुमसे लगा बैठे’ सॉन्ग बज रहा है और वीडियो में हंसता-खेलता लक्ष्य नजर आ रहा है।

कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिंगर नीति मोहन ने इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘लड्डू बच्चा है ये, छोटा कान्हा इतना प्यारा है।’ करणवीर बोहरा ने बहुत सारे हर्ट इमोजी बनाकर रिएक्शन दिया और धर्मेश ने भी कई सारे हर्ट बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फैंस भी भारती के बेटे को देखकर उसके कृष्ण कुल पर फिदा नजर आए।

 

पढ़ें :- क्या युजवेंद्र चहल को तलाक देने वाली हैं धनश्री, प्रतीक उतेकर संग तस्वीरों ने मचाया बवाल
Advertisement