Japan Offshore Wind Farm Sector : तकनीक क्षेत्र में अग्रणी देश जापान अपने अपने ऊर्जा लक्ष्य को पटरी पर लाने के लिए ऑफशोर विंड फार्म सेक्टर (Offshore Wind Farm Sector)के विकास में नई नीतियों पर विचार कर रहा है। खबरों के अनुसार,जापान का 2040 तक 45 गीगावाट की क्षमता हासिल करने का उद्देश्य, ऊर्जा आत्मनिर्भरता (Energy self-sufficiency) बढ़ाना और कार्बन उत्सर्जन ( carbon emissions) को घटाना है। लेकिन परियोजनाओं की लागत में बढ़ोतरी और निर्माण में देरी के कारण योजनाओं में गतिरोध आ गया है।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
मित्सुबिशी जैसी कंपनियों ने लागत में वृद्धि के कारण अपनी योजनाओं की समीक्षा की है, जबकि डेनमार्क की ओरस्टेड और शेल (Oersted and Scheele) जैसी कंपनियां जापान से बाहर निकल चुकी हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए जापान सरकार उद्योग के साथ मिलकर नीतियों में बदलाव पर विचार कर रही है। इनमें परियोजना की अवधि बढ़ाकर 40 साल करना, और विदेशी जहाजों को ऑफशोर फार्म क्षेत्रों (Offshore Farm Areas) में काम करने की अनुमति देना शामिल है।