नई दिल्ली। जापान की दो बड़ी कार कंपनियां होंडा और निसान एक साथ मिलकर कारों के लिए नया सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी। इन कंपनियों का मकसद केवल भविष्य की स्मार्ट कारों में बेहतर तकनीक देना और तेजी से आगे बढ़ते चीन की EV कंपनियों को टक्कर देना है। इसकी market value कम करना है। बताते चले कि इससे पहले दोनों कंपनियों के एक हो जाने की बातचीत चल रही थी, लेकिन अब ये कंपनियां इस तरीके से साथ काम करेंगे । सूत्रो अनुसार दोनों कंपनियां मिलकर ऐसा सॉफ्टवेयर बनाएंगी जो आने वाले समय की कारों के लिए बेहद जरूरी होगा। आज की कारें सिर्फ मशीन नहीं हैं, बल्कि एक चलती-फिरती डिजिटल मशीन बन चुकी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
इस तरह से होगी साझेदारी
होंडा और निसान मिलकर ऐसा सॉफ्टवेयर बनाएंगे जो सिर्फ म्यूजिक सिस्टम या स्क्रीन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी कार को कंट्रोल करेगा। इसमें मोटर, सेमीकंडक्टर और डेटा से जुड़ी कई तकनीकें शामिल होंगी।