टोक्यो। अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा जा रहा जापाना का एक रॉकेट लॉन्च होते ही चंद सेकंड में हवा में फट गया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ‘कैरोस’ नामक रॉकेट को मध्य जापान के वाकायामा प्रांत के अपतटीय क्षेत्र से प्रक्षेपित किया जा रहा है लेकिन उड़ान भरते ही इस रॉकेट में विस्फोट हो गया, जिसके बाद इलाके में धुएं का भारी गुबार देखा गया है।
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
कुछ जगहों पर आग की लपटे भी उठने लगीं। वीडियो में दिख रहा है कि आग बुझाने के प्रयास में उस स्थान पर पानी डाला जा रहा है। जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके पर भी इस भीषण विफलता के फुटेज दिखाई दिए हैं। इसे जापान में निजी क्षेत्र की किसी कंपनी का पहला रॉकेट बताया जा रहा है। टोक्यो स्थित स्टार्टअप स्पेस वन ने निजी रॉकेट के जरिए किसी सैटेलाइट को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर पहली जापानी निजी फर्म बनने का लक्ष्य रखा था, जो विफल हो गया।