Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरी मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैमस्ट्रिंग से परेशान दिखे थे, जिसके बाद उनके अगले मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब सवाल यह है कि बुमराह, द गाबा स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरफ फिट हैं या नहीं? इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
पढ़ें :- विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को लगा झटका, याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
दरअसल, ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने नेट्स पर काफी गेंदबाजी की है। वह पूरी तरह फिर लग रहे हैं, जिसके बाद उनके खेलने को लेकर सस्पेंस पूरी तरह खत्म हो गया है। इस सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा है, वह दो मैचों की चार पारियों में 11.25 की औसत से इस टेस्ट सीरीज में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब गाबा में उनसे भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने पहला टेस्ट मैच पर्थ में 295 रनों से जीता था, इस मैच में टीम की कप्तानी बुमराह ने की थी, क्योंकि रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था।