जौनपुर। यूपी (UP) के जौनपुर जिले (Jaunpur District) के शाहगंज थाना (Shahganj Police Station) क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सबरहद गांव निवासी पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव (Journalist Ashutosh Srivastava) की निर्मम हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पढ़ें :- Maharajganj:पूर्व हियुवा जिलाध्यक्ष को पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी,जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर है कि आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार (Journalist Ashutosh Srivastava) होने के साथ साथ भाजपा नेता थे। हत्या क्यों की गई किसने किया? इसकी छानबीन पुलिस कर रही है। इस हत्याकांड से जौनपुर के पत्रकार जबरदस्त गुस्से में है।
खबर मिली है कि आशुतोष श्रीवास्तव (Ashutosh Srivastava)विगत एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज को जरिए पत्र अपने जान व माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया और न ही आशुतोष श्रीवास्तव (Ashutosh Srivastava) के प्रार्थना-पत्र पर कोई विचार किया जिसका परिणाम यह है कि दबंग बदमाशो ने आज सोमवार की सुबह दस बजे आशुतोष श्रीवास्तव (Ashutosh Srivastava) को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये है।
घटना के बाद पुलिस की लापरवाही एवं पूर्ण कार्यशैली को लेकर शाहगंज के लोगो में जबरदस्त जनाक्रोश है। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे है। इधर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है जिसके चलते जिले के पत्रकार भवन में 12 बजे मीटिंग बुलाई गई है।