मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood actor Shahrukh Khan) की फिल्म जवान का मच अवेटेड ट्रेलर आ चुका है। इसके सीन्स से लेकर शाहरुख के लुक्स तक सुर्खियों में हैं। ट्रेलर के एक डायलॉग ने सबका ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इस डायलॉग का कनेक्शन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन से है। इतना ही नहीं शाहरुख के फैन्स का मानना है कि उनके किंग खान ने यह इशारा समीर वानखेड़े की तरफ किया है। समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) वही अफसर हैं जिन्होंने आर्यन को अरेस्ट किया था।
पढ़ें :- Shocking Viral Video: पिता की मौत पर जश्न, अंतिम यात्रा पर ढोल बाजे के साथ लोगो ने जमकर किया डांस, खूब लुटाएं पैसे, तेहरवीं पर बजा डीजे
लोगों को याद आया ड्रग्स केस
जवान के ट्रेलर के साथ सोशल मीडिया पर समीर वानखेड़े का नाम भी ट्रेंड करने लगा है। शाहरुख के फैन्स इस पर कई ट्वीट्स (X) कर रहे हैं। जवान के एक सीन में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बोलते हैं, बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर। अब इस डायलॉग्स पर लोगों ने अपने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने डायलॉग के साथ लिखा है, हमें पता है कि निशाना किसकी तरफ है। एक और ने लिखा है, समीर वानखेड़े को चेतावनी, बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर। लोग इस डायलॉग के साथ #SameerWankhede हैशटैग लिख रहे हैं।
समीर वानखेड़े पर लगा था उगाही का आरोप
बता दें कि ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इस केस के समीर वानखेड़े लीड कर रहे थे। मामले की जांच के बाद आर्यन को क्लीनचिट मिल गई थी। इसके बाद समीर वानखेड़े पर इस मामले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से 25 करोड़ की उगाही का आरोप लग चुका है।