Jawan Trailer Release : ‘पठान’ के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर दस्तक देने वाले हैं। एटली के निर्देशन में बनी उनकी आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस को बीच हलचल मची हुई है। विदेशों में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा है।
पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल
कुछ ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
‘जवान’ का 2 मिनट 45 सेकेंड का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा का लुक नजर आया है। शाहरुख खान के भी कई सारे अनदेखे अवतार देखने को मिले। इतना ही नहीं, कई दमदार डायलॉग्स भी सुनाई दिए। यहां देखिए फिल्म का पूरा ट्रेलर।
इस फिल्म में किंग खान दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे और इसी के साथ फिल्म में उनके अलग-अलग शेड्स फैंस को देखने को मिलेंगे। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर ऑडियंस के बीच आ चुका है, जिसमें किंग खान का बिल्कुल ही अलग अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए हैं।
पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही
फिल्म तो छोड़िए इसके ट्रेलर में ही एक्शन, ड्रामा, थ्रिल आदि सबकुछ देखने को मिल गया है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस खुशी से झूमने लगे हैं। उनका उत्साह और बढ़ गया है। वे सोशल मीडिया पर इसे धमाकेदार बता रहे हैं। इतना ही नहीं, वे इसे साल का सबसे बेहतरीन ट्रेलर करार दे रहे हैं। आइए जानते हैं शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म के ट्रेलर के बारे में।
एडवांस बुकिंग में मिलेगा फायेदा
शाहरुख खान अपनी फिल्मों को बेहद अलग तरीके से प्रमोट करते हैं। उन्होंने फैंस का उत्साह फिल्म की रिलीज तक बनाए रखने के लिए नई स्ट्रेटेजी अपनाई है। फिल्म की रिलीज से चंद दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू की और एडवांस बुकिंग के शुरू होते ही फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि मेकर्स की इस स्ट्रेटेजी का फायेदा फिल्म को एडवांस बुकिंग में मिलेगा।
बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा ‘जवान’ का ट्रेलर!
शाहरुख खान ‘जवान’ की रिलीज से सात दिन पहले यानी आज फिल्म का प्रमोशन करने दुबई जाएंगे। वे वहां अल हब्तूर शहर के पॉश पांच सितारा होटल के एक कार्यक्रम में ‘जवान’ का प्रमोशन करेंगे। इतना ही नहीं, आज ही बुर्ज खलीफा पर ‘जवान’ का ट्रेलर दिखाया जाएगा। बता दें, इस फिल्म में बॉलीवुड के बेताज बादशाह के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त समेत कई अन्य कलाकार भी हैं।