Jaya Ekadashi Upay : हिंदू धर्म में माघ मास के शुक्ल पक्ष में जया एकादशी मनाई जाती है। साल 2025 में जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी को रखा जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन भले ही व्रत रखा जाए या न रखा जाए लेकिन कुछ खास उपाय करने से इंसान के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि जया एकादशी पर विशेष उपाय करने के सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
पढ़ें :- Mauni Amavasya 2026 : नए साल 2026 में इस दिन पड़ेगी माघी या मौनी अमावस्या, जानें, जानें महत्व और दान
साल जया एकादशी
शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 फरवरी 2025 को रात 9:26 बजे शुरू होकर 8 फरवरी 2025 को शाम 8:15 बजे समाप्त होगा। सनातन धर्म में तिथियों का ही महत्व है, इसलिए जया एकादशी 8 फरवरी को मनाया जा रहा है।
जया एकादशी पर करें ये उपाय
जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाकर विधि-विधान से पूजा करें। इसके साथ ही भगवान विष्णु की चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसे करने से व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा होती है। साथ ही धनलाभ के योग बनते हैं।
जया एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने और पीले रंग के फल भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए। मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी को पीले रंगे के फल, फूल और मिष्ठान चढ़ाने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।