JEE main result: जेईई मेन 2024 का रिजल्ट एनटीए ने 12 फरवरी मंगलवार को जारी कर दिया है। जो छात्र जेईई मेन 2024 की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। वहीं एनटीए ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
एनटीएलने जेईई मेन 2024 का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया, जिसमें जेईई मेन पेपर 1 के लिए पंजीकरण करने वाले 12,21,615 उम्मीदवारों में से 11,70,036 उम्मीदवार उपस्थित हुए। इस बार कुल 23 छात्रों ने सौ परसेंटाइल हासिल किया है।
जेईई मेन (JEE main) के टॉपर्स की सूची
आरव भट्ट – हरियाणा
ऋषि शेखर शुक्ला – तेलंगाना
शैक सूरज – आंध्र प्रदेश
मुकुंद प्रतीष एस – तमिलनाडु
माधव बंसल – दिल्ली
आर्यन प्रकाश – महाराष्ट्र
ईशान गुप्ता – राजस्थान
आदित्य कुमार – राजस्थान
रोहन साई पब्बा – तेलंगाना
पारेख मीत विक्रमभाई – गुजरात
अमोघ अग्रवाल – कर्नाटक
शिवांश नायर – हरियाणा
थोटा साई कार्तिक – आंध्र प्रदेश
गजारे नीलकृष्ण निर्मल कुमार – महाराष्ट्र
दक्षेश संजय मिश्रा – महाराष्ट्र
मुथवारापू अनूप – तेलंगाना
हिमांशु थालोर – राजस्थान
हुंदेकर विदित – तेलंगाना
वेंकट साइ तेजा मदिनेनी – तेलंगाना
इप्सित मित्तल – दिल्ली
अन्नारेड्डी वेंकट तनिष रेड्डी – आंध्र प्रदेश
श्रेयस मोहन कल्लुरी – तेलंगाना
तव्वा दिनेश रेड्डी – तेलंगाना