झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बुधवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में अस्पताल के मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल के कर्मचारियों बाहर निकाला गया।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
अस्पताल कर्मियों ने आला आधिकारियों और दमकल विभाग को जानकारी दी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पताल में आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया ओटी में रखे सभी संयंत्र जल चुके थे। गनीमत थी कि हादसे के दौरान ओटी में कोई मरीज नहीं था।
दिनांक 16 -04-25 को जनपद झाँसी के थाना नवाबाद के अन्तर्गत रेलवे अस्पताल में आग लग गई । मुख्य अग्निशमन अधिकारी झाँसी राज किशोर राय के नेतृत्व में सूझ-बूझ एवं और कठिन परिश्रम के साथ आग को पूर्ण रूप से बुझाते हुए । pic.twitter.com/pn7KW1xau9
— JHANSI FIRE AND EMERGENCY SERVICE (@jhaansee65698) April 16, 2025
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
इस संबंध में जानकारी देते हुएए झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ओटी में लगी आग को दमकल विभाग की मदद से काबू पा लिया गया और इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। साथ ही आगजनी में हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।