उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सीपरी बाजार में सोमवार की शाम दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई। आग की खौफनाक घटना में पांच लोग जिंदा जल गए। वहीं आग को काबू पाने के में दमकल की करीब 50 गाड़ियां लगी। 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
पढ़ें :- Breaking News-प्रतियोगी छात्रों की मांग के आगे झुका UPPSC, 'वन शिफ्ट वन डे' पर लगी मुहर
बाथरुम में नल खोलकर पानी के नीचे बैठ गए
आग की घटना के दौरान पहली मंजिल पर इलेक्टॉनिक शोरुम वीआर ट्रेडर्स में आमिर और अनुज फंसे हुए थे। कहीं से बाहर निकलने का रास्ता न होने के कारण दोनो खुद को बचाने के लिए बाथरुम में नल खोलकर पानी के नीचे बैठ गए। इसके बावजूद दोनो की मौत हो गई।
2:30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया
आग का खौफनाक मंजर अपनी आंखों से देखने वालों की रुह कांप उठती है। 10 किलो मीटर तक आग की लपटों को देखा गया। आग पर काबू पाने के बाद करीब 2:30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में सात लोगों को रेस्क्यू किया गया।
पढ़ें :- Breaking News -तीन बार के ओलंपिक चैंपियन यान जेलेज्नी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच
डीएम रविन्द्र कुमार ने दिए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुरी तरह से जले होने के कारण लाशों की पहचान मुश्किल हो गई। 3 शव बुरी तरह से जल गए। वहीं डीएम रविन्द्र कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।