झांसी। यूपी के झांसी जिले के एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक एसएचओ कथित तौर पर थाने आए एक व्यक्ति को बार-बार थप्पड़ मार रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक एसएचओ सुधाकर कश्यप ने कथित तौर पर न्याय मांगने थाने आए एक व्यक्ति को लगातार थप्पड़ मारे, एसएचओ के व्यवहार को दिखाने वाला एक परेशान करने वाला वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हुआ है। आरोप है कि एसएचओ ने 41 सेकंड में उस व्यक्ति को 31 बार थप्पड़ मारे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएचओ सुधाकर कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि hindi.pardaphash.com ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पढ़ें :- प्रगति पोर्टल ने आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों के साथ-साथ पॉजिटिव गवर्नेंस को भी एक नई दिशा दी: सीएम योगी
झांसी में न्याय मांगने थाने आए व्यक्ति को 31 ने लगातार मारे थप्पड़। बता दें कि कोतवाली मऊरानीपुर थाने में एक इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इंस्पेक्टर थाने के अंदर एक युवक को एक के बाद एक 31 थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने युवक के विरोध करने पर न सिर्फ गालीगलौज की बल्कि जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। वायरल वीडियो के आधार पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच कराने के आदेश दिए हैं।
41 सेकंड में 31 थप्पड़!#झांसी के एक थाने में न्याय मांगने आए फरियादी को थानेदार सुधाकर कश्यप ने ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी
शिकायत के बाद थानेदार सस्पेंड हुए है
वीडियो देखिए
pic.twitter.com/ZCn1NJGVMI पढ़ें :- सीएम ने की एनएचएआई की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा, कहा-विकास और पर्यावरण का संतुलन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 19, 2024
उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा ब्लॉक के गांव पलरा निवासी सतेंद्र कुमार मऊरानीपुर कोतवाली के गांव रूपाधमना निवासी रिश्तेदार के साथ थाने गए थे। रिश्तेदार का पत्नी से विवाद चल रहा है। थाने में वह अतिरिक्त इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य व मुंशी अजय प्रताप सिंह यादव से मिले। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए अपनी समस्या बताई कि तभी इंस्पेक्टर तैश में आ गए और डांटना शुरू कर दिया। सतेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसके बारे में पूछते हुए अपशब्द कहे और फिर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ते चले गए। इस दौरान इंस्पेक्टर ने उन्हें जेल में डालने की धमकी भी दी। घटना के बाद शिकायत करने गए लोग चुपचाप चले गए। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है। मामला विभागीय अफसरों तक पहुंचने पर खलबली मच गई। एसएसपी सुधा सिंह ने तुरंत इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें इंस्पेक्टर द्वारा युवक को मारा जा रहा है। इसको संज्ञान में लेते हुए उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर विभागीय जांच की जा रही है।