Jhanvi Kapoor Desi Avatar: बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने बहुत कम समय में लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। वहीं जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं.
पढ़ें :- Russell Brand पर बलात्कार पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
आपको बता दें, कोई इवेंट हो या कैजुअल आउटिंग (Casual Outing) वह हर लुक को बड़े सलीके के साथ कैरी करती हैं।
हाल ही में जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने गाउन में एक शानदार फोटोशूट करवाया, जिसमें वह अपने लुक से लोगों को खूब मात देती नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जाह्नवी ने बीज कलर के गाउन में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रह। गाउन के डीप नेक में एक्ट्रेस के क्लीवेज साफ नजर आ रहे है और गले में पहना हैवी डायमंड नेकलेस उनके लुक को एलीगेंट बना रहा है।
पढ़ें :- Manoj Kumar Funeral: मनोज कुमार पंचतत्व में हुए विलीन, फूट फूट कर रोती नज़र आई पत्नी
न्यूड मेकअप, मैरून लिपस्टिक और लो बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देते हुए फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं। फैंस जाह्नवी की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार फिल्म मिली में देखा गया था। वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्म जन गण मन और बवाल है।