Jharkhand Elections: इलेक्शन कमिशन आज मंगलवार (15 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। इस दौरान यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने इलेक्शन कमिशन और भाजपा पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश
जेएमएम नेता मनोज पांडेय (JMM leader Manoj Pandey) ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा नेताओं को कल (सोमवार) ही चुनाव के ऐलान की जानकारी मिल गई थी। पांडेय ने कहा, ‘हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी भाजपा के नेताओं को कल ही हो गई थी। ये बहुत गंभीर विषय है।’ उन्होंने खड़े करते हुए कहा, “क्या भाजपा नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा कल (सोमवार) अपने एक बयान में बोल गए कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है। किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है।”
बता दें कि इलेक्शन कमिशन (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी। जिममें महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों और झारखंड की कुल 81 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है। इसके अलावा, यूपी की 10 विधानसभा सीटों समेत 50 सीटों पर उपचुनाव की तारीखें भी घोषित होंगी।