Jharkhand Government Floor Test: झारखंड में आज सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट (Floor test of Hemant Soren government) होगा। सीएम झारखंड विधानसभा में 11 बजे विश्वास मत पेश करने वाले हैं। वहीं फ्लोर टेस्ट के बाद बजे हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) भी होना है। फ्लोर टेस्ट को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ मंत्रियों की सूची भेजी जाएगी।
पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल (Hemant Soren Cabinet) के मंत्रियों को राजभवन में करीब 3:30 शपथ दिलाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सीएम हेमंत सोरेन को छोड़कर कुल 11 मंत्री शपथ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) 6-4-1 के फॉर्मूले के तहत होगा। जिसमें 6 झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), 4 कांग्रेस (Congress) और 1 आरजेडी (RJD) कोट से मंत्री बन सकते हैं। इसी बीच कुछ नामों की चर्चा तेज हो गयी है, जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कोटे से बेबी देवी, हफिजुल हसन, दीपक बिरुवा, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन और बैजनाथ राम मंत्री बन सकते हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) कोटे से बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, रामचंद्र सिंह चेरो के बीच टक्कर है। वहीं, आरजेडी (RJD) से सत्यानंद भोक्ता का नाम सबसे आगे है।