Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Jio के सबसे सस्ते और जबरदस्त प्लान, पूरे साल डेटा और वॉइस कॉलिंग फ्री

Jio के सबसे सस्ते और जबरदस्त प्लान, पूरे साल डेटा और वॉइस कॉलिंग फ्री

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। अगर आप जियो के उपभोक्ता (Jio users) हैं और हर महीने रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपको सालाना प्लान बताएंगे जो आपको मासिक, तिमाही और छमाही प्लान की तुलना में सस्ते पड़ेंगे। इसके अलावा आपको कई और फायदे भी मिल रहे हैं। जियो की ओर से 3 बेस्ट सालाना प्लान (Jio 3 best annual plans) पेश किए गए हैं।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

जियो के इन सालाना प्लान उठाएं फायदा

2999 रुपये प्लान : 365 दिनों के लिए इस प्लान में आपको 2.5 जीबी डेली हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड SMS की सुविधा मिलती है। इसमें मुफ्त जियो ऐप्स और जियो टू जियो फ़ोन कॉलिंग भी शामिल है।

2545 रुपये प्लान : इसमें 336 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान भी जियो ऐप्स का निशुल्क उपयोग और जियो टू जियो फ़ोन कॉलिंग शामिल करता है।

1559 रुपये प्लान : यह प्लान आपको 336 दिनों के लिए 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3600 SMS सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान में भी जियो ऐप्स का निशुल्क उपयोग और जियो टू जियो फ़ोन कॉलिंग शामिल होती है।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
Advertisement