नई दिल्ली: अपनी विदेश नीति में बाइडेन सरकार ने भारत को अहमियत देने के संकेत दिए हैं। मंगलवार को भारत को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना एक अहम पार्टनर बताया। इसके साथ मंत्रालय ने कहा कि भारत के वैश्विक शक्ति के रूप में उभार और क्षेत्र की सुरक्षा में उसकी भूमिका का अमेरिका स्वागत करता है।
पढ़ें :- American Airlines flights : अमेरिकन एयरलाइंस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रोकी उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू किया
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नेड प्राइस ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे सबसे अहम सहयोगियों में से एक है। हम भारत के वैश्विक शक्ति के तौर पर उभरने और क्षेत्र की सुरक्षा में अहम भूमिका का स्वागत करते हैं।” बता दें, इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस। जयशंकर से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने बातचीत की थी।
पिछले 15 दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारतीय विदेश मंत्री से अमेरिकी विदेश मंत्री ने बातचीत की हो। इस दौरान उन्होंने जयशंकर से भारत-अमेरिका की साझेदारी और अपनी साझा चिंताओं पर चर्चा की। यही नहीं, दोनों नेताओं के बीच म्यांमार की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-अमेरिका के सहयोग की अहमियत पर दोनों नेताओं ने विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने ये भी बताया कि क्वैड (QUAD) समेत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी दोनों नेताओं ने अपनी सहमति जताई। मालूम हो, भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वैड में शामिल हैं। इसके अलावा प्राइस ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन के खिलाफ सख्त रुख बिल्कुल सही था। इसलिए चीन के खिलाफ बाइडेन प्रशासन भी मजबूती से खड़ा होगा।