नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट से उबर चुके हैं। आर्चर जल्द ही क्रिकेट के मैदान में दिख सकते हैं। इसके साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी हो सकती है। दरअसल, आर्चर चोट से उबर कर शानदार वापसी करते हुए ससेक्स की तरफ से केंट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में गुरुवार को वापसी की और 13 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए।
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
उन्होंने ससेक्स क्रिकेट यूट्यूब चैनल से कहा कि, अगर मैं भारत जाता (चोट से उबरने के बाद) तो भी शायद जल्दी घर वापस आ जाता। साथ ही कहा कहा कि अगर इस साल आईपीएल के बचे हुए मैच खेले गए तो मैं फिर से वापस आ सकूंगा।
उन्होंने कहा, ‘भारत नहीं जाने का फैसला मुश्किल था। यह कुछ ऐसा था जिसका अनुमान लगाना मुश्किल था। मैं वहां जाता तो भी पता नहीं था कि कितने मैच खेलता।’ आईपीएल बायो बबल(जैव सुरक्षित) में कोरोना वायरस मामलों के बढ़ने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।