नई दिल्ली। फरवरी के पहले सप्ताह में एक ऐसी बाइक बाजार में आ रही है, जिसे देख आपको 2004 में बालीवुड में बनी मुवी धूम की याद आ जाएगी। हम बात कर रहे है सुजुकी हायाबूसा की जिसे हम मूवी धूम में जान अब्राहम को चलाते देख बाइक के दिवाने हो गए थे। कोई भी बाइक लवर आज भी उस बाइक को नहीं भूला होगा। हर बाइक लवरों के लिए हम एक खुशखबरी ले के आए है की ये बाइक फिर से वापसी करने जा रही हैं।
पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
5 फरवरी को ये बाइक भारत के बाजारों में लांच हो जाएगी। सुजुकी ने हाल ही में एक वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है। बाइक पहले की ही तरह ओवर लुक में ही नजर आएगी। इसके अलावा कंपनी ने इंस्ट्रूमेंट कलस्टर की झलक भी दिखाई है। बाइक में अभी भी टैकोमीटर और स्पीडोमीटर के लिए एनालाग डायलाग्स ही मिलेंगे। इस बार इसमें एक छोटी डिजीटल स्क्रीन भी मिलने जा रही है। जिसमें हमें कई जरूरी डेटा देखने को मिलेगा।
कंपनी ने इंजन से जुड़ी कोई भी डिटेल मीडिया में शेयर नहीं की है। ये बाइक स्पीड के मामलें में हवा से बात करती हुई नजर आएगी। इसकी अधिकतम स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घण्टा होगी। इस बाइक की कीमत 20 लाख रूपयें से 22 लाख रूपये तक तय की जा सकती हैं।