Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Jowar ki Roti Recipe: ज्वार की रोटी बनाने का है ये बेहद आसान तरीका, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

Jowar ki Roti Recipe: ज्वार की रोटी बनाने का है ये बेहद आसान तरीका, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Jowar ki Roti Recipe: भारत सरकार भी मोटे अनाज को बढ़ावा देते आयी है। मोटे अनाज में शामिल ज्वार को जोला या जोंधला के नाम से भी जाना जाता है, इसका उपयोग भाकरी या ज्वार की रोटी बनाने के लिए किया जाता है। जिसकी रोटी स्वास्थ्य के लिए अच्छी मानी जाती हैं, और ऐसे में हम आपको ज्वार की रोटी बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- hare matar ka Nimona:सब्जियां और दालें खाकर हो गई हैं बोर तो, आज लंच या डिनर में ट्राई करें हरे मटर का निमोना

ज्वार की रोटी के फायदे 

ज्वार में कई पौष्टिक गुण होते हैं। इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और बहुत कुछ से समृद्ध है। ग्लूटेन फ्री खाने के रूप में ज्वार की रोटी बेस्ट है। ज्वार का उपयोग करने से सूजन, दस्त, कब्ज, थकान आदि के लक्षण कम हो जाते हैं।

ज्वार की रोटी बनाने का तरीका

-सबसे पहले एक बाउल में ज्वार का आटा और नमक डालें और 1/2 कप गरम पानी डालें।

पढ़ें :- Chikki  healthy snack :  नट्स और गुड़ से बनी कुरकुरी मिठाई सदिर्यों में रखती है फिट, नाश्ते में खाया जा सकता है

-अब आटा मिलाइये और इसमें 1/4 कप पानी और डाल कर अच्छी तरह मिला लें।

– इसके बाद आटे को चिकना होने तक गूथिये और इसे एक तरफ रखकर ठंडा होने दें।

– ठंडा होने के बाद आटे की मध्यम आकार की लोइयां बनाएं और उस पर ज्वार का आटा छिड़क लें।

– अब बेलन की सहायता से लोइयों को चपटा कर रोटियां बनाएं, जरूरत होने पर अतिरिक्त आटा डालें।

– चूल्हे पर तवे को रखकर गरम करें और उस पर रोटियां सेंकना शुरू करें।

पढ़ें :- Cycling In Winter : सर्दियों में चुस्त दुरुस्त बने रहने के लिए करें साइकिलिंग , रोमांच और फिट रहने में परफेक्ट

– रोटी को एक तरफ से पकने बाद दूसरी तरफ पलट दें।

– इसके बाद रोटी को चिमटे से उठाइये और आग पर रख दीजिये।

– जैसे ही रोटियां फूलने लगें, इसे दोनों तरफ से पकाएं।

– अब आपकी रोटी तैयार है, इसे गर्म – गर्म परोसें।

Advertisement