नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन के लिए भाजपा सरकार की जरूरत है। राज्य के लोगों से पूछते हुए उन्होंने कहा कि वे विकास चाहते हैं या ‘कट मनी संस्कृति’। सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उन्होंने यहां की महिलाओं के बारे में कुछ नहीं किया।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
उनकी सुरक्षा के बारे में भी सत्ताधारी तृणमूल ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस को ‘आराम’ करने के लिए भेज दिया जाना चाहिए और भाजपा को ‘काम’ देना चाहिए।
बीजेपी अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि कि पश्चिम बंगाल की जनता को ‘कटमनी’ और ‘टोलाबाजी’ (वसूली) से मुकाबले के लिए टीके की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को ‘आराम’ करने के लिए भेजना होगा और भाजपा को सरकार चलाने का काम देना चाहिए।