Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jyoti Maurya Case : मनीष दुबे के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, ज्योति उसे रास्ते से हटा दो… कहानी खत्म कर दो, शासन तक पहुंची रिपोर्ट

Jyoti Maurya Case : मनीष दुबे के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, ज्योति उसे रास्ते से हटा दो… कहानी खत्म कर दो, शासन तक पहुंची रिपोर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

Jyoti Maurya Case : बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) से अफेयर को लेकर चर्चा में आए जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) के मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) द्वारा लगाए गए आरोपों को जांच में सही पाया गया है, जिसके बाद जांच रिपोर्ट में उनके निलंबन और जांच की सिफारिश की गई है। ये रिपोर्ट डीजी कमांडेंट को सौंप दी गई है। इसके अलावा दो अन्य मामलों में भी उन पर आरोप लगा है। इनमें एक मामला महिला होम गार्ड के यौन शोषण और पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है।

पढ़ें :- PCS अफसर ज्योति मौर्या को बड़ी राहत, पति आलोक मौर्या ने केस लिया वापस

डीआईजी (DIG) की जांच में सामने आया है कि मनीष दुबे (Manish Dubey) ने अपने कृत्यों से विभाग की छवि भी धूमिल करने के साथ संपर्क में आईं महिलाओं का शोषण किया। वर्ष 2021 में मनीष ने लखनऊ की एक युवती से अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। कुछ दिन बाद ही वह उसे 80 लाख रुपये दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा था।

उनकी पत्नी ने डीआईजी को दिए अपने बयान में इसकी पुष्टि की है। वहीं, अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष पर एक महिला होमगार्ड के यौन शोषण का आरोप है। डीआईजी के सामने महिला होमगार्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान दिया कि उसके विरोध पर मनीष ने उसे नौकरी से निकलवा दिया था।

बाद में डीजी होमगार्ड (DG Home Guard) से शिकायत पर वह बहाल हुई थी। वहीं, जांच के दौरान पीसीएस ज्योति मौर्या (PCS Jyoti Maurya) ने खुद पेश होने के बजाय अपना बयान लिखकर भेजा था। उन्होंने अपने बयान में खुद को निर्दोष करार दिया है। उन्होंने लिखा कि उनका अपने पति से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है और वह अदालत के समक्ष अपनी बात रखेंगी।

रास्ते से हटा दो… कहानी खत्म कर दो…

पढ़ें :- PCS Jyoti Maurya : रील्स, मीन्स और अश्लील गाने बनाने वालों के खिलाफ ज्योति मौर्य उठाएंगी बड़ा कदम, बोलीं- चरित्र हनन की कोशिश की गई

इस प्रकरण की जांच कर रहे डीआईजी संतोष कुमार को ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी। इनमें से एक रिकॉर्डिंग में ज्योति और मनीष आपस में आलोक को रास्ते से हटाने, ठिकाने लगाने, कहानी खत्म करने… जैसे शब्द बोलते पाए गए हैं।

जब मनीष से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वे आलोक से तलाक लेने की बात कह रहे थे। हालांकि डीआईजी ने इस बातचीत को बेहद गंभीर प्रकरण मानते हुए पुलिस से जांच कराने की संस्तुति की है। इसका मुकदमा दर्ज होने पर ज्योति और मनीष के मोबाइल फोन, सीडीआर इत्यादि की गहनता से पड़ताल की जाएगी।

पति ने होमगार्ड मुख्यालय में दर्ज कराई शिकायत

प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) से रिश्तों में खटास के बाद पीसीएस  ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) चर्चा में बनी हैं। आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya)का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है।

पीसीएस ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya)  के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग (Panchayati Raj Department) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya)का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) पर तमाम गंभीर आरोप लगाए।

पढ़ें :- UP News : पति बोला, 'पैर की जूती बनाऊंगा, Jyoti Maurya नहीं बनने दूंगा', पढ़ाई रुकने पर महिला ने मंत्री से लगाई गुहार

‘मेरे खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज कराया’

उसने अपने शिकायती पत्र में कहा कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को इलाहाबाद में पीसीएस की तैयारी कराई। होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर होने के बाद उसने मेरे खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। उसने अपनी शिकायत के साथ कुछ दोनों के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट और होटल में ठहरने की जानकारी भी दी।

अब मामले में कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) के निलंबन और केस दर्ज कर जांच की सिफारिश की गई है। डीजी होमगार्ड (DG Home Guard) ने आरोपी कमांडेंट पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित और महिला होमगार्ड (Women Home Guard)का यौन शोषण करने का भी आरोप है

Advertisement