Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kaali Poster controversy: मां काली के पोस्टर पर विवाद बढ़ने पर आगा खान म्यूजियम ने मांगी माफी, कहा-हिंदुओं की भावनाओं को…

Kaali Poster controversy: मां काली के पोस्टर पर विवाद बढ़ने पर आगा खान म्यूजियम ने मांगी माफी, कहा-हिंदुओं की भावनाओं को…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kaali Poster  controversy: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर कुछ दिनों हर तरफ हंगामे का माहौल पैदा हो चुका है। लोग पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने का जबरदस्त विरोध करते हुए दिखाई दे रहे है और इसे बैन करने की मांग करने में लगे हुए है। इसी दौरान विवाद बढ़ता देख आगा खान म्यूजियम ने माफ़ी की मांग भी कर ली है।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

आपको बता दें, आगा खान म्यूजियम (Aga Khan Museum) ने माफी मांगते हुए अपने स्टेटमेंट में बोला है कि, ‘म्यूजियम इस बात पर माफी मांगता है कि यहां प्रदर्शित 18 शॉर्ट वीडियोज में से एक ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।’

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

खबरों का कहना है कि टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन में अलग-अलग धार्मिक-सामाजिक समूहों की तरफ से ‘अंडर द टेंट’ प्रोग्राम के अंतर्गत आगा खान म्यूजियम में काली पोस्टर का भी प्रदर्शन हुआ था, जिसके विरोध के उपरांत उन्होंने माफी की मांगी भी कर चुके है। इससे पहले कनाडा के इंडियन हाई कमिशन ने अधिकारियों से ऐसे सभी पोस्टर-वीडियो को हटाने की मांग की थी जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हों।

 

Advertisement