लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) की 97वीं जयंती (97th Birth Anniversary) पर काकोरी शहीद स्मारक स्थल (Kakori Martyrs Memorial Site) पर पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel), सीएम योगी (CM Yogi) समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
सीएम ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) की 97वीं वर्षगांठ पर मैं देश की स्वाधीनता के लिए स्वयं को बलिदान करने वाले वीर शपूतों को कोटि कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि, काकोरी एक्शन की कहानी हमें सदैव इस बात का अहसास कराती है कि देश की स्वाधीनता से बढ़कर कुछ नहीं।
काकोरी एक्शन की कहानी हमें सदैव इस बात का अहसास कराती है कि देश की स्वाधीनता से बढ़कर कुछ नहीं।
हर भारतीय का यह दायित्व है कि हम देश की इस आजादी को हर हाल में सुरक्षित रखें: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 9, 2021
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
हर भारतीय का यह दायित्व है कि हम देश की इस आजादी को हर हाल में सुरक्षित रखें। सीएम (Cm yoig) ने कहा कि, दुनिया को अहसास कराने की आवश्यकता है कि 136 करोड़ की आबादी का भारत किसी भी प्रकार के जाति, मजहब, क्षेत्र, भाषा या अन्य भेदों से ऊपर उठकर केवल अपने एक धर्म के साथ जुड़ा है और वह है हमारा ‘राष्ट्रधर्म’। इसके साथ ही ‘अमृत महोत्सव’ (‘Amrit Festival’) का आयोजन किया गया है।
दुनिया को अहसास कराने की आवश्यकता है कि 136 करोड़ की आबादी का भारत किसी भी प्रकार के जाति, मजहब, क्षेत्र, भाषा या अन्य भेदों से ऊपर उठकर केवल अपने एक धर्म के साथ जुड़ा है और वह है हमारा 'राष्ट्रधर्म': #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/WkV85OuVt0
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 9, 2021
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
सीएम (CM Yogi) ने कहा कि, अमृत महोत्सव (‘Amrit Festival’) का मतलब आजादी का अमृत महोत्सव (‘Amrit Festival’) है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव के पांच सूत्र दिए हैं, जिसमें ऊर्जा का अमृत, स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा का अमृत, नए विचारों का अमृत, नए संकल्प का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है।
अमृत महोत्सव का मतलब आजादी का अमृत महोत्सव
यानि-
आजादी की ऊर्जा का अमृत
स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा का अमृत
नए विचारों का अमृत
नए संकल्प का अमृत
आत्मनिर्भरता का अमृतPM श्री @narendramodi जी ने देश को अमृत महोत्सव के 'पंच सूत्र' दिए हैं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/N9IHVm7EC7
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 9, 2021
पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना में क्रांतिकारियों के हाथ केवल 4,600 लगे थे लेकिन अंग्रेजों ने इस पूरे घटना से जुड़े सभी क्रांतिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में 10 लाख खर्च किए थे।
आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव की शृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित 'वीर शहीदों को नमन' कार्यक्रम में भारत माता के सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। pic.twitter.com/xPfZQOKcYA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 9, 2021