Kalki 2898 AD first song promo: बाहुबली’ फेम साउथ इंडियन स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. इसका पहला गाना भैरवा थीम पर है, जिसका आज शनिवार को प्रोमो रिलीज हो गया. इस गाने को पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है.
पढ़ें :- Video-Viral : अभिषेक और ऐश्वर्या की कमाल की दिखी बॉन्डिंग, बेटी के स्कूल फंक्शन का किया अटेंड
मेकर्स ने दावा किया है कि यह साल 2024 का भारत का सबसे बड़ा गाना है. इस गाने का एक पोस्टर 14 जून को शेयर किया गया था. गाने में प्रभास को दिलजीत के साथ पंजाबी आउटफिट में देखा जा रहा है. गाने के कंपोजर संतोष नारायण ने दावा किया है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिलजीत का शोर है, जिनकी आवाज पर दुनिया जश्न मनाती है.
हालांकि अभी यह नहीं बताया गया कि यह गाना कब रिलीज होगा. फिल्म को नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। इसमें प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और साउथ इंडियन स्टार कमल हासन अहम रोल में होंगे.
कमल विलेन का रोल प्ले करेंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक देखने को मिले. अश्विन फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. फिल्म 27 जून से सिनेमाघरों में जादू चलाने को तैयार है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा.