नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जोरो पर हैं। कहा जा रहा है कि बेटे नकुलनाथ समेत कई विधायकों के साथ वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन चर्चाओं के बीच कमलनाथ की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
पढ़ें :- कमलनाथ, सिंधिया जी की तरह नहीं हैं, वो विचारधारा से कांग्रेसी हैं और पद-प्रतिष्ठा के लिए कभी भी अपना मत नहीं बदलते हैंः जीतू पटवारी
वहीं, मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसको लेकर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी मीडिया का दुरूपयोग कर किसी भी राजनेता की छवि ख़राब करने और उसकी अपने दल के प्रति प्रतिबद्धता पर संदेह पैदा करने का षड्यंत्र रचती रही है। मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है, कमलनाथ जी ने स्पष्ट किया है कि मीडिया में चल रही खबरें निराधार और षड्यंत्र का हिस्सा है।
साथ ही कहा, कमलनाथ जी ने कहा है कि मैं हमेशा कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी ही रहूँगा। मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गांधी परिवार के साथ कमलनाथ जी के प्रगाढ़ रिश्ते हैं। ये रिश्ते परिस्थितियों के साथ बदलने वाले नहीं हैं। कमलनाथ जी हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ जिये हैं और जियेंगे ऐसी भावना उन्होंने व्यक्त की है।