UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण मतदान में 24 घंटे से कम समय बाकी है। सभी दल अपनी ताकत झोंकने में लगे हुए है। ऐसे में कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत ने भी बीजेपी के समर्थन में खुलकर अपील की है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर वापस लाना है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव अब बॉलीवुड गलियारों तक पहुंच चुका है। बता दें कि अपने बेबाक अंदाज से पहचाने जानी वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सीएम योगी के पक्ष से लोगों से उन्हें वोट देने की अपील कर रही हैं। बता दें कि कंगना इस वीडियो में बोलती हैं कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और इस चुनाव कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हत्यार वोट है। याद रखें, हम अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है। ऐसे में भर भर के वोट देने होंगे। उन्होंने कहा कि जब भी जाए तीन चार लोगों को साथ ले जाएं याद रखिए विजय का यह कीर्तिमान टूटे ना एक भी वोट छूटे ना जय श्री राम।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। तीसरे चरण के 16 जिलों के 59 विधानसभा साटों पर चुनाव 20 फरवरी को होना है।