Kangana Ranaut Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब खबर आ रही है कि कंगना जल्द ही शादी करने वाली हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले वह मुंबई के सांताक्रूज में एक सैलून के बाहर एक शख्स का हाथ पकड़े नजर आईं थीं. ऐसे में हर कोई ये कयास लगाने लगा कि क्या कंगना की जिंदगी में कोई खास शख्स आ गया है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
आपको बता दें, कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया था कि क्या वह उद्योगपति निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि, बाद में पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा थे. इन सबके बीच एक बार फिर कंगना रनौत की शादी की अफवाहें जोरों पर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत जल्द ही शादी करने वाली हैं। वह अपनी शादी की पोशाक एक बड़े डिजाइनर से बनवा रही हैं। इस खास मौके पर वह लहंगा नहीं बल्कि खूबसूरत साड़ी पहनने वाली हैं। फैशन डिजाइनर की यह साड़ी अंतिम चरण में है।
हालांकि इस रिपोर्ट में कंगना के दूल्हे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. इस खबर को पढ़कर कंगना के फैंस काफी खुश हैं। कुछ लोग उस डिजाइनर को पहचानने में लगे हैं जिससे कंगना अपनी शादी की पोशाक डिजाइन करवा रही हैं।
2024 में रकुल प्रीत सिंह, कृति खरबंदा और मीरा चोपड़ा की शादी तो हम देख ही चुके हैं. अगर कंगना रनौत सच में इस गुपचुप तरीके से शादी कर लेंगी तो हर कोई चौंक जाएगा। हाल ही में अरबाज खान, दीया मिर्जा और नेहा धूपिया जैसे कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया।