मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) की नानी का निधन हो गया है। कंगना रनौत की नानी इंद्राणी ठाकुर (Indrani Thakur) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है। कंगना ने रिवील किया कि बीती रात उनकी नानी ने अंतिम सांस ली थी। अब एक्ट्रेस का पूरा परिवार दुख में डूबा हुआ है। कंगना रनौत ने एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का दर्द बयां किया है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट देख अब फैंस भी भावुक हो रहे हैं।
पढ़ें :- पंजाब में Emergency बैन पर छलका कंगना रनौत का दर्द, बोलीं- 'कुछ चुनिंदा लोगों ने लगाई हुई है यह आग'
कंगना रनौत की नानी का निधन
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नानी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बात करते हुए दोनों हंसती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने भावुक कर देने वाली बात लिखी है। एक्ट्रेस ने जानकारी देते हुए कहा, ‘कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर जी का देहांत हुआ। सारा परिवार शोक में है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।’ अपने अगले पोस्ट में कंगना ने नानी को लेकर कई खुलासे किए हैं कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की थी।
नानी ने 5 बच्चों की कैसे की थी परवरिश?
पढ़ें :- New explosive trailer release of film Emergency: मैं ही कैबिनेट हूं... कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का नया धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
कंगना ने आगे खुलासा करते हुए लिखा कि मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे। नाना जी के पास सीमित संसाधन थे, फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके सभी बच्चे अच्छे इंस्टीट्यूट में उच्च शिक्षा हासिल करें और उन्होंने जोर दिया कि उनकी विवाहित बेटियों को भी काम करना चाहिए और अपना खुद का करियर बनाना चाहिए। यहां तक कि उनकी बेटियों को भी सरकारी नौकरी मिली जो उन दिनों एक दुर्लभ उपलब्धि थी। उनके सभी 5 बच्चों महिलाओं समेत सभी का अपना करियर था। उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था।’
कंगना ने नानी के साथ अगली तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि हम अपनी नानी जी के बहुत आभारी हैं, मेरी नानी जी 5 फीट 8 इंच लम्बी थीं, जो एक पहाड़ी महिला के लिए बहुत रेयर होता है, मुझे उनकी हाइट, हेल्थ और मेटाबॉलिज्म मिला है। मेरी नानी जी इतनी स्वस्थ और जीवंत थीं कि भले ही वो 100 साल से ऊपर थीं, लेकिन उन्होंने अपना सारा काम खुद ही किया। इसके बाद कंगना ने नानी की ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। उन्होंने रिवील करते हुए कहा कि ‘कुछ दिन पहले वो अपना कमरा साफ कर रही थीं और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया, जिसके कारण वो बिस्तर पर पड़ी रहीं और उस स्थिति में उनके लिए ये बेहद दर्दनाक था। उन्होंने एक शानदार जिंदगी जी है और हम सभी के लिए एक प्रेरणा बन गईं। वो हमेशा हमारे DNA और हमारी उपस्थिति में रहेंगी और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।