Kanpur Dehat Fire Case : कानपुर देहात जिले (Kanpur Dehat District) में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान मां-बेटी की मौत के मामले भारतीय जनता पार्टी के नेता कानपुर नगर के बिठुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा (Abhijeet Singh Sanga) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेलगाम अधिकारियों से सख्ती से निपटेगी सरकार।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
BJP विधायक अभिजीत सांगा ने कानपुर देहात में हुई घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि बेलगाम अधिकारियों पर भी बुलडोज़र चलना चाहिए। BJP विधायक अभिजीत सांगा कानपुर में हुई माँ-बेटी की मौत के बाद परिजनों से मिलने बिठूर घाट पर पहुंचे है। कहा कि ज़िम्मेदार बेलगाम अधिकारियों पर भी चलना चाहिए बुलडोज़र, अगर DM नेहा जैन इसमें दोषी निकलीं तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
अभी तक 40 लोगों पर FIR दर्ज हो चुकी है..सरकार संवेदनशील है, मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आदेश दे चुके हैं..
अत्यंत दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें..ॐ शांति शांति https://t.co/c8yU3BAbma
— MLA Abhijeet Singh Sanga (@BJP4Abhijeet) February 15, 2023
पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा (Abhijeet Singh Sanga) ने कानपुर देहात के मैथा में हुई हृदयविदारक घटना में मृतकों की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के परिजनों ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी दोषी बक्शा नहीं जायेगा।
BJP विधायक ने कहा कि अभी तक 40 लोगों पर FIR दर्ज हो चुकी है। सरकार संवेदनशील है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आदेश दे चुके हैं।अत्यंत दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति