Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanwariya Injured in Unnao: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से टकराया लोडर, 30 कांवड़िए बुरी तरह घायल

Kanwariya Injured in Unnao: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से टकराया लोडर, 30 कांवड़िए बुरी तरह घायल

By Abhimanyu 
Updated Date

Kanwariya Injured in Unnao: कानपुर-लखनऊ हाईवे (Kanpur-Lucknow Highway) पर सोहरामऊ क्षेत्र के भल्लाफार्म के पास कांवड़ियों से भरा लोडर सोमवार देर रात डिवाइडर से टकराकर पलट गया। रात करीब 11:45 बजे हुए इस यह हादसे में 30 कांवड़िए घायल हो गए। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया।

पढ़ें :- 'ऊपरी लेन से नीचे वाली सड़क पर उल्टी गिरी कार,' मसूरी घूमने आए पांच छात्रों की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिला से करीब 30 कांवड़िए लोडर में कावड़ लेकर बाराबंकी स्थित लोधेश्वर मंदिर (Barabanki Lodheshwar Temple) दर्शन करने गए थे। देर रात सभी लोडर में सभी घर लौट रहे थे। इस दौरान हाईवे पर सोहरामऊ क्षेत्र के भल्लाफार्म के पास चालक को झपकी आने से अचानक लोडर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। बैठे श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस व जीप से घायलों नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया।

क्रेन की मदद से लोडर को किनारे करा पुलिस ने आवागमन शुरू कराया। इस हादसे में घायलों में कन्नौज के ग्राम बारापुर थाना ठठिया निवासी सरिता देवी, रामचंद्र, कमल किशोर, आरती देवी, रेखा देवी, सतीश, पूनम, नरेंद्र कुमार सुनील, सुषमा, पूनम, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, किशन कांत, सुमित कुमार, नरेश कुमार,आदित्य रामचंद्र, आशीष, कमल किशोर समेत अन्य शामिल हैं।

Advertisement