नई दिल्ली। मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के पूर्व नेता व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है। सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी मुसलमानों के खिलाफ जो बयान दिया है,उसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। वैसा तो उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी नहीं सिखाया होगा। मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) क्यों चुप हैं? हम आरएसएस (RSS) का विरोध करते हैं और करते रहेंगे।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
कपिल सिब्बल ने कहा कि देश के बुद्धिजीवी लोग हैं, उन्हें पीएम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। क्या मोदी देश से ऊपर हो गए? अपने बयान पर उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।#मोदी_झूठ_बोलता_है #WhatsAppUniversity #हिंदूमुस्लिम #मंगलसूत्र #PMMMS #HateSpeech #ElectionCommission #IndianMuslims pic.twitter.com/038l92wzcL
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 22, 2024
उन्होंने कहा कि मगर हम मानते हैं कि ये बातें आरएसएस (RSS) ने मोदी को सिखाई नहीं होगी। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि ये आरएसएस (RSS) की भी संस्कृति नहीं है। पीएम के संस्कार हमारी सभ्यता के संस्कार से जुड़े होने चाहिए। सिब्बल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के पद की इज्जत करते हैं लेकिन जब पीएम इज्जत के लायक न रहे तो जो भी बुद्धिजीवी लोग हैं, उन्हें पीएम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। क्या मोदी देश से ऊपर हो गए?
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ये बयान देते हैं कि महिलाओं के गहने कांग्रेस पार्टी को घुसपैठियों को दे देगी, क्या 20 करोड़ लोग देश के लिए मायने नहीं रखते। क्या उनकी आकांक्षाएं नहीं हैं? उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसी गिरावट हिंदुस्तान की सियासत में न कभी हुआ है और न मैं चाहता हूं कभी हो। मगर एक सवाल मैं और पूछना चाहता हूं चुनाव आयोग (Election Commission) से। उन्होंने कोई कदम क्यों नहीं उठाया? ये जो भाषण है, इसकी चुनाव आयोग (Election Commission) को निंदा करनी चाहिए। मोदी जी को नोटिस देना चाहिए, चैनल्स को आदेश देना चाहिए कि इस भाषण को दोहराया नहीं जाए।
पैनल कोर्ट की धारा 153 ए में दर्ज हो मुकदमा
कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को पैनल कोर्ट की धारा 153 ए में मुकदमा दर्ज करना चाहिए ,क्योंकि चुनाव आयोग ये न भूल जाए कि उसने संविधान की शपथ ली है। अगर वो उस शपथ का उल्लंघन करेंगे और भेदभाव के साथ ऐसे भाषणों का साथ देंगे तो यह सही नहीं है।
मनमोहन सिंह ने वैसा कभी नहीं कहा
वहीं, मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) वाले बयान पर सिब्बल ने कहा कि मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कभी नहीं कहा कि देश की संपत्तियों को आतंकवादियों को दे देंगे। कभी नहीं कहा कि पैसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को देंगे। पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा कि अगर आपको मंदिर मस्जिद से ही लगाव है तो आपको इस पद पर रहने का हक नहीं है। अगर राम की बात करते है तो रावण जैसे काम नहीं होने चाहिए। पीएम को देश से माफी मांगनी चाहिए।
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
पीएम मोदी ने क्या कहा कहा था?
बता दें कि राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच की नजर अब मेरी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर है। कांग्रेस हमारी माताओं-बहनों के आभूषण और निजी संपत्ति घुसपैठियों को बांटना चाहती है। कांग्रेस लोगों की संपत्ति मुसलमानों को बांट देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांट देगी।