Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kappa variant: राजस्थान में Coronavirus के ‘कप्पा’ वैरिएंट के 11 मामलों की पुष्टि

Kappa variant: राजस्थान में Coronavirus के ‘कप्पा’ वैरिएंट के 11 मामलों की पुष्टि

By अनूप कुमार 
Updated Date

जयपुर: घातक कोरोना के नए वेरिएंट कप्पा के संक्रमण के मामले देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट कप्पा से संक्रमित 11 मरीज मिले हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार देर रात यह जानकारी देते हुए बताया कि 11 मरीजों में अलवर और जयपुर में चार-चार, बाड़मेर में दो और भीलवाड़ा में एक मरीज सामने आया हैं। उन्होंने बताया कि लिए गये नमूनों नौ की रिपोर्ट दिल्ली स्थित आईजीआईबी लेब से एवं दो की रिपोर्ट एसएमस स्थित जिनोम सीक्वेंसिंग से मशीन से प्राप्त हुई है।

पढ़ें :- Pakistani Grooming Gang Victim : पाक ग्रूमिंग गैंग पीड़िता ने बयां किया दर्द, बोली- गांजा पिलाकर मेरे साथ 22 बार किया रेप, वे कंडोम की जगह...

उन्होंने बताया कि हालांकि कप्पा डेल्टा वैरीएंट के मुकाबले मध्यम तरीके का है। उन्होंने आमजन से अभी भी पूर्ण अनुशासन के साथ कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की है।

Advertisement