मुंबई। बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) पर्सनल लाइफ कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों लोग उन्हें देखकर चौंक गए थे, क्योंकि उनका वजन बहुत घट गया था। वो काफी दुबले-पतले नजर आ रहे थे। कहा गया कि उन्होंने स्लिम दिखने के लिए एक दवा ओजेम्पिक का इस्तेमाल किया है। पर अब उन्होंने अपनी बॉडी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो इस कंडीशन में हैं कि उन्हें अपनी ही बॉडी अच्छी नहीं लगती है। वो इस समस्या से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और इस पर काम भी कर रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने एक बार फिर अपने शरीर को लेकर असुरक्षा की भावना के बारे में बात की। पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि वह ‘बॉडी डिस्मॉर्फिया’ (Body Dysmorphia) नाम के कंडीशन से जूझ रहे हैं, जिसमें व्यक्ति को अपना शरीर पसंद नहीं आता और वह इसके बारे में ‘अजीब’ महसूस करता है। उन्होंने कहा कि वह खुद को आईने में देख नहीं पाते हैं।
‘मैं बॉडी डिस्मॉर्फिया से पीड़ित हूं’
करण जौहर (Karan Johar) ने राज शमनी के पॉडकास्ट पर कहा, ’52 साल बाद, मैं आखिरकार कॉन्फिडेंट महसूस कर रहा हूं। नहीं तो, मैं बॉडी डिस्मॉर्फिया (Body Dysmorphia) से पीड़ित हूं। ये तब होता है, जब आपको अपने शरीर पर शर्म आती है। जब आप बिना कपड़ों के असहज महसूस करते हैं। मैं अभी भी इससे गुजरता हूं। मैं खुद को आईने में भी नहीं देख सकता।’
सवालों से थक गए हैं करण जौहर
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने शरीर के साथ लगातार संघर्ष कर रहे थे। हेल्थ इश्यूज को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। उनको लेकर अक्सर कहा जाता है कि वो ‘स्किनी शॉट’ ओजेम्पिक और मौंजारो ले रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा, ‘अब लोग मुझसे पूछते हैं- क्या आप मौंजारो पर हैं? क्या आप ओजेम्पिक पर हैं? मैं इन कॉमेंट्स से थक गया हूं। लोग मेरी सच्चाई नहीं जानते हैं। आप नहीं जानते।’
वे कई साल से ‘मोटापे’ से लड़ रहे हैं और हाल ही में उन्हें थायरॉयड की समस्या का पता चला
करण जौहर ने बताया कि वे कई साल से ‘मोटापे’ से लड़ रहे हैं और हाल ही में उन्हें थायरॉयड की समस्या का पता चला है। इसे ठीक करने के लिए वो अपनी लाइफस्टाइल बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से ही मोटापे से जूझता रहा हूं। मैंने हजारों तरह की डाइट्स, पांच सौ तरह के वर्कआउट, आप इमेजिन भी नहीं कर सकते, हर डाइट, हर वर्कआउट रुटीन, मैंने सबकुछ ट्राई किया। मैं कई साल से इससे जूझ रहा हूं।’