Kareena Kapoor: कपूर फैमिली में इन दिनों शादी का माहौल चल रहा है. करीना कपूर की बुआ के बेटे आदर जैन जल्द ही अलेखा आडवाणी (Aadar Jain-Alekha Advani) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं और बुधवार मेहंदी फंक्शन का आयोजन किया था. जिसमें करीना कपूर, करिश्मा से लेकर आलिया भट्ट शामिल हुए.
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
इस दौरान करीना बेहद ही रॉयल अंदाज में नजर आईं. लेकिन कुछ लोगों को हसीना का लुक पसंद नहीं आया और अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा. आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में करीना कपूर (Kareena Kapoor) डिजाइर सब्यसाची मुखर्जी के कुर्ते में नजर आईं. एक्ट्रेस के ब्लैक कलर के कुर्ते पर गोल्डन और मल्टीकलर एंब्रायडरी का काम हुआ था.
ये कुर्ता लूज फिटिंग और लॉग लेंथ वाला था, बॉटम को डिच करते हुए करीना लेग फ्लांट करते दिखीं. एक्ट्रेस ने इस कुर्ते को मल्टीकलर लांग डेंगलर के साथ पेयर किया था और बालों को बैक में पिन किया गया था. इसी के साथ हसीना ने ब्लैक आईज और न्यूड ब्राउन लिप शेड के साथ लाइट मेकअप किया था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. लेकिन हसीना की ड्रेस कुछ लोगों को पसंद नहीं आई.
जैसे की करीना ने सिर्फ लॉग लेंथ वाला कु्र्ता पहना था, तो लोग उनके लुक का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘पैंट पहनना भूल गई’, दूसरे ने लिखा- ‘सिर्फ कुर्ता पहन के आ गई.’ तीसरे ने लिखा- ‘बेबो टाउजर पहनना भूल गई.’ वहीं, एक ने मजाक बनाते हुए कहा कि करीना का पैंट सैफ का चोर लेकर चला गया. इस बीच करीना ने अपने इस लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर ये पहला पोस्ट है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘अंधेरे के बाद उजाला आता है. नकारात्मकता को पीछे छोड़कर खुशियों को गले लगाना.’