Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka : कड़े प्रतिबंधों के साथ पांच दिवसीय गणेश उत्सव को मिली मंजूरी, इन कार्यक्रमों पर रहेगी रोक

Karnataka : कड़े प्रतिबंधों के साथ पांच दिवसीय गणेश उत्सव को मिली मंजूरी, इन कार्यक्रमों पर रहेगी रोक

By अनूप कुमार 
Updated Date

बेंगलुरू: गणेश उत्सव मनाने के लिए कर्नाटक (Karnataka) के कुछ जिलों को शर्तों के साथ् मंजूरी मिली है।सरकार ने अपने आदेश में कहा कि गणेश उत्सव कार्यक्रम (Ganesh Utsav Program) का आयोजन साधारण तरीके से किया जाए और 20 से कम लोग ही एकत्र हों। कर्नाटक सरकार ने 10 सितंबर से राज्य के उन जिलों में पांच दिवसीय गणेश उत्सव मनाने की अनुमति दे दी है जहां कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) की दर दो प्रतिशत से कम है। कड़े प्रतिबंधों के साथ सरकार ने पूजा पंडाल में अथवा विसर्जन के दौरान मूर्ति लाते समय किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और जुलूस के आयोजन पर रोक लगा दी है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, ” भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को स्थापित होने के पांच दिन के भीतर विसर्जित कर दिया जाना चाहिए और उनके विसर्जन के दौरान कोई जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए।”

सरकारी आदेश के मुताबिक कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं को कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, तथा उनका टीके की दोनों खुराक लेना भी अनिवार्य है।सार्वजनिक गणेश उत्सव की आयोजन समितियों को आयोजन स्थल पर टीकाकरण अभियान भी आयोजित करने का सुझाव दिया गया है। साथ ही, आयोजकों को रोजाना आयोजन स्थल को सैनिटाइज करना होगा।

इस दौरान मास्क पहनना, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना और हाथों को लगातार साफ रखना जैसे कोविड संबंधी मानदंडों का भी पालन किया जाना चाहिए।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
Advertisement