Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka Assembly Elections 2023 : अमित शाह के बयान पर भड़की कांग्रेस, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Karnataka Assembly Elections 2023 : अमित शाह के बयान पर भड़की कांग्रेस, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के बीच कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ उनके कथित भड़काऊ भाषण को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah)  पर एक रैली के दौरान कथित रूप से भड़काऊ बयान देने और दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि गृह मंत्री इस तरह के बयान कैसे दे सकते हैं।

पढ़ें :- सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में आज पेश होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मानहानि केस में आज आ सकता है फैसला

गुरुवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress leader Randeep Singh Surjewala) , कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Karnataka Congress President DK Shivakumar) और डॉ परमेश्वर बेंगलुरु हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह (Amit Shah)  पर एक रैली के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के साथ-साथ विपक्ष को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो यहां एक फिर से वंशवाद की राजनीति शुरू हो जाएगी और राज्य दंगों से पीड़ित होगा।

‘बयान समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं’
शिकायत दर्ज कराने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress leader Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि अगर भारत के होम मिनिस्टर झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा? यही वजह है कि हमने अमित शाह (Amit Shah)  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Karnataka Congress President DK Shivakumar) ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो राज्य सांप्रदायिक अधिकारों से प्रभावित होंगा। शिवकुमार ने पूछा कि वो यह कैसे कह सकते हैं।  हमने इसे लेकर भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। अमित शाह (Amit Shah)  समेत बीजेपी के कई कद्दावर नेता बैक टू बैक रैली कर रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस भी मैदान में डंटी हुई हैं। राज्य में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।

Advertisement