Karnataka Assembly Elections 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अजान के दौरान अपना भाषण रोक दिया। बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी, जिस पर उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और अन्य लोगों से भी शांत रहने की अपील की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भाषण दे रहे थे तभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (Congress leader KC Venugopal) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास आकर उन्हें अजान के बारे में बताया, जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना भाषण रोक दिया।
पढ़ें :- Manmohan Singh Last Rites: निगम बोध घाट के लिए रवाना हुआ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में पूर्व पीएम के परिवार के साथ राहुल गांधी भी शामिल
मोदी जी, आपने कर्नाटक के लिए 3 साल में क्या किया?
• जब कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर हिंसा हुई, आपने क्या किया?
• कर्नाटक-गोवा और महाराष्ट्र के बीच पानी के मुद्दे पर आपने क्या किया?
• जब कर्नाटक में बाढ़ आई, आपने क्या मदद की?अपनी बात कीजिए… पर कर्नाटक पर कुछ तो बोलिए।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
— Congress (@INCIndia) May 1, 2023
‘भाजपा की 40 प्रतिशत सरकार’
इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने इस बार अपनी सरकार बनानी है। पिछली बार भी आपने भाजपा की सरकार नहीं बनाई थी, लेकिन भाजपा ने विधायकों को खरीदकर और लोकतंत्र को नष्ट करके अपनी सरकार बनाई। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बीते तीन सालों में भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक के लोग भी भाजपा सरकार को 40 प्रतिशत की सरकार कहते हैं मतलब वह हर काम में जनता से 40 प्रतिशत कमीशन लेते हैं।
किसानों के लिए कृषि निधि स्कीम
पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए 5 साल में देंगे बजट में से 30 हजार करोड़ रुपए हर साल किसानों के लिए जाएगा नारियल और सुपारी के किसानों के लिए MSP दूध पर सब्सिडी 5 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए करेंगे : कर्नाटक के हासन में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/fS78F8cQtW
— Congress (@INCIndia) May 1, 2023
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री भी इसके बारे में जानते हैं लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए मतदान की तारीख जैसे ही नजदीक आ रही है, वैसे ही चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। राहुल गांधी आज कर्नाटक में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तुमकुरु, अर्सीकेरे और चामराजनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।