Karnataka CM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस ने काफी जद्दोजहद के बाद मुख्यमंत्री चेहरे के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगाई है, जबकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे। चुनाव परिणाम आने के बाद से कांग्रेस की तरफ से लगातार मंथन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि 20 मई को सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार डिप्टी सीए के रूप में शपथ लेंगे।
पढ़ें :- बीजेपी खुद एक आतंकवादी पार्टी, लिंचिंग व आदिवासियों का बलात्कार करने वालों का समर्थन करते हैं पीएम मोदी : मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में होगा। इसके साथ ही इसी दिन उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
Karnataka's secure future and our peoples welfare is our top priority, and we are united in guaranteeing that. pic.twitter.com/sNROprdn5H
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) May 18, 2023
पढ़ें :- कर्नाटक के मंगलुरु में मस्जिद पर पत्थरबाजी; पुलिस ने VHP के 5 सदस्य गिरफ्तार
कांग्रेस की तरफ से किए गए एलान के बाद डीके शिवकुमार कहा कि,’कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं’।
पढ़ें :- तुंगभद्रा बांध के सभी 33 गेट खोले गए, इन इलाकों के लिए खतरे की घंटी!