Karnataka CM: कर्नाटक में कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन कर रही है। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। दोनों नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इस सबके बीच डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरों को कांग्रेस की तरफ से शेयर किया गया है।
पढ़ें :- रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी: चुरुवा मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिशा की बैठक में लिया हिस्सा
कांग्रेस ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत के बाद जननायक राहुल गांधी जी से डीके शिवकुमार जी और सिद्धारमैया जी ने मुलाकात की’। बता दें कि, सिद्धारमैया (Siddaramaiah) मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे हैं।
कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत के बाद जननायक @RahulGandhi जी से @DKShivakumar जी और @siddaramaiah जी ने मुलाकात की। pic.twitter.com/rMmMAduxfe
— Congress (@INCIndia) May 17, 2023
पढ़ें :- अब मेरी बहन प्रियंका आपकी बहन, बेटी और मां की भूमिकाएं निभाएंगी, यह सबसे अच्छी सांसद होंगी : राहुल गांधी
अगले 48-72 घंटों में होगी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा
मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) करेंगे। घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। घोषणा खड़गे साहब द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है।