Karnataka Election 2023: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। जैसे—जैसे दोपहर का समय बढ़ता जा रहा है वोटिंग की रफ्तार भी वहां पर बढ़ रही है। दोपहर एक बजे तक कर्नाटक में 37.25 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। 12 जिलों में 40 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।
पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे
सभी पार्टियों ने के दिग्गजों ने भी अपने अपने वोट डाले हैं। वोटिंग से पहले दिग्गज मंदिर पहुंचकर पूजा किए, जिसके बाद वोट डाले। बता दें कि, इस बाद चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष का दावा बनेगी सरकार
वोटिंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है। कलबुर्गी में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। हम लोगों को 130 से 135 सीटें मिलेंगी। साथ ही कहा कि, मैं पिछले 55 सालों से पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहा हूं। लोगों के उत्साह को देखकर मुझे लगता है कि मेरी पार्टी सत्ता में आएगी।