Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Karnataka $ex Scandal : प्रज्जवल रेवन्ना 31 मई को एसआईटी के सामने होंगे पेश, कहा- मुझ पर लगे आरोप झूठे

Karnataka $ex Scandal : प्रज्जवल रेवन्ना 31 मई को एसआईटी के सामने होंगे पेश, कहा- मुझ पर लगे आरोप झूठे

By संतोष सिंह 
Updated Date

Karnataka $ex Scandal : कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट (Hassan Lok Sabha Seat) से सासंद और जेडी-एस से निष्कासित नेता प्रज्जवल रेवन्ना (Prajwal Revanna) पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद कर्नाटक की राजनीति में उथल-पुथल मचा हुआ है। बता दें कि 27 अप्रैल को रेवन्ना विदेश चले गए थे। ठीक एक महीने बाद प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) का कहना है कि वह 31 मई को सुबह 10 बजे मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश होंगे।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

प्रज्जवल रेवन्ना ने क्या कहा?

रेवन्ना ने कहा कि मैं 31 मई की सुबह 10 बजे व्यक्तिगत रूप से एसआटी के सामने पेश हो जाऊंगा। मैं जांच में एसआईटी की मदद करूंगा और खुद पर लगे आरोपों का जवाब दूंगा। मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है और मैं मुझ पर लगे झूठे आरोपों का जवाब दूंगा। रेवन्ना ने कहा कि उन्हें भगवान, अपने समर्थकों और अपने परिवार की दुआओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा रखें, मैं एसआईटी के सामने पेश होकर इस विवाद को समाप्त करने की पूरी कोशिश करूंगा। हालांकि, प्रज्ज्वल के स्वदेश लौटने को लेकर उनके परिवार की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Advertisement