बेंगलुरु:देश में कोरोना की घातक लहर समाप्त हो गई है। कई राज्यों में पाबंदियों में ढ़ील दी जाने लगी है। कर्नाटक सरकार ने कोविड 19 से संबंधित पाबंदियों में ढिलाई की घोषणा की है। रविवार को सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, सरकार ने थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। साथ ही नाइट कर्फ्यू के समय में भी एक घंटे की कटौती की है।
पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
अब कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। ये आदेश 19 जुलाई से लागू होगा।
इसके अलावा सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी जैसे हायर शिक्षण संस्थानों को 26 जुलाई से खोलने की अनुमति दे दी है। रविवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ हुई एक मीटिंग में ये निर्णय लिए गए।