Karnataka New CM: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान डिप्टी सीएम के रूप में डीके शिवकुमार और 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद स्द्धिारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बधाईंयां दी जा रहीं हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें दोनों नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे
इसके जवाब में सिद्धरमैया के ऑफिस यानी सीएमओ ने जवाब देते हुए कहा कि बधाई के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। आगे कहा कि हम सहकारी संघवाद को लेकर आपके (पीएम मोदी) सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
Thank you @PMOIndia @narendramodi for your wishes. We will be looking forward to your cooperation to realise cooperative federalism in letter and spirit. https://t.co/wxpMiNnQfE
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) May 20, 2023
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती
इन्होंने ने ली मंत्री पद की शपथ
सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एम बी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे, वरिष्ठ नेता के एच मुनियप्पा, के जे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई।