Karnataka Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां पर कांग्रेस 136 सीटों पर जीत दर्ज कर की है। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं? दरअसल, यहां पर कांग्रेस के दो बड़े चेहरे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।
पढ़ें :- कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ये है मामला
ऐसे में किसके सिर पर ताज सजता है जल्द ही ये भी तस्वीर साफ हो जाएगी। 75 वर्षीय नेता सिद्धारमैया शनिवार को मैसूर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे तो वह नई ऊर्जा से लबरेज नजर आए। सिद्धारमैया को कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
सिद्धारमैया ने कहा, यह (कर्नाटक में चुनाव परिणाम) 2024 में कांग्रेस की जीत की ओर महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बता दें कि, सिद्धारमैया चुनाव से पहले कई बार कह चुके हैं कि ये उनका अंतिम चुनाव है। इसके बाद मैं चुनावी राजनीति से संन्यास ले लूंगा। हालांकि, शनिवार को सिद्धारमैया ने संकेत दिया कि उनकी निगाहें भविष्य की संभावनाओं पर टिक गई हैं। वे मुख्यमंत्री के पद पर एक बार फिर से काबिज होने की इच्छा जता चुके हैं।